रविवार, 21 जुलाई 2024

(84)राम नाम महिमा





  ⁠। नाम राम को कलपतरु कलि कल्यान निवासु।
 जो सुमिरत भयो भाँग तें तुलसी तुलसीदासु। ⁠।

भावार्थ-

कलियुग में राम का नाम कल्पतरु और कल्याण का निवास है, जिसको स्मरण करने से भाँग-सा (निकृष्ट) तुलसीदास तुलसी के समान (पवित्र) हो गया॥ 26॥

गोस्वामी तुलसीदास जी ने इस चौपाई के माध्यम से प्रभु श्री राम के नाम की महिमा को प्रकट किया है। कलियुग अर्थात वर्तमान समय में केवल राम का नाम ही एक ऐसा कल्प वृक्ष है जिससे जो चाहे प्राप्त किया जा सकता है। इसी नाम के प्रभाव से  चित्रकूट  में तुलसीदास जी को हनुमानजी के माध्यम से  प्रभु श्री राम जी के दर्शन प्राप्त हुए एवं आज बाबा तुलसी का अनुपम स्थान है। नाम की महिमा का जितना गुणगान करें, कम है।  

कलयुग केवल नाम अधारा 

सुमिरि सुमिरि नर उतरिही पारा।

कलयुग में केवल नाम का ही आधार है । कलयुग में दान यज्ञ तप करने से जो फल नहीं मिलेगा वह केवल नाम के जाप से मिल जायेगा । अतः नाम सबसे महत्वपूर्ण है ।

जीने की कला= इससे हमे जीने की कला सीखने मिलती है कि। हमे नाम जप करना चाहिए। नाम कोई भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। नाम आपकी पसंद का होना चाहिए । उसका प्रभाव आपके जीवन पर अवश्य पड़ेगा। आपका जीवन खुशहाल हो जायेगा।

जय राम जी की

                पण्डित प्रताप भानु शर्मा


रविवार, 21 जनवरी 2024

(83)राम आवे अवध की ओर सजनी |


 रिपु रन जीति सुजस सुर गावत। सीता सहित अनुज प्रभु आवत॥

सुनत बचन बिसरे सब दूखा। तृषावंत जिमि पाइ पियूषा॥

भावार्थ:- शत्रु को रण में जीतकर सीता और लक्ष्मण सहित प्रभु आ रहे हैं; देवता उनका सुंदर यश गा रहे हैं। ये वचन सुनते ही भरत सारे दुःख भूल गए। जैसे प्यासा आदमी अमृत पाकर प्यास के दुःख को भूल जाए।
  आज वह दिन आ ही गया है जिसकी प्रतीक्षा सभी सनातनी लगभग 500 वर्षों से कर रहे थे । आज के दिन  विरोधी शक्तियों  से लड़ाई के उपरांत  उन्हें परास्त करने के बाद जगदाधार प्रभु श्री राम अपनी जन्मभूमि में पुनः प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं साथ ही बाबा तुलसी दास जी के द्वारा श्री रामचरित मानस की उक्त चौपाइयां भी सार्थक होने जा रही हैं जिसके अनुसार जब प्रभु राम, मां सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ  अयोध्या  के नव निर्मित भव्य श्री राम मंदिर में विराजमान हो रहे हैं तब यह उन राम भक्तो की भक्ति रूपी प्यास को बुझाने के लिए अमृत के समान ही है l पिछले कई वर्षों में प्रभु श्री राम जी के जन्मभूमि की लंबी लड़ाई में जो भी त्याग किया है उसके प्रतिफल में आज जो विराट भव्य वैभवशाली मंदिर का निर्माण हुआ है जिसमे राम लला विराजमान हुए है यह कार्य अमृत के समान ही  है जिसने उनके उस प्यास रुपी दुख को दूर करने का कार्य किया है। जिन व्यक्तियों  ने प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से इस कार्य में अपना योगदान दिया है प्रभु  श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी राम भक्तों को बहुत बहुत बधाईयां। सभी पर प्रभु श्री राम की कृपा दृष्टि बनी रहे सभी को भक्ति का दान प्राप्त हो । इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ ।
                  जय राम जी की
          पंडित प्रताप भानु शर्मा